भय्याजी सुपरहिट में सन्नी और अरशद

भय्याजी सुपरहिट में सन्नी और अरशद

बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल और अरशद वारसी भय्याजी सुपरहिट में एक साथ नजर आएंगे। नीरज पाठक द्वारा निर्देशित होने वाली यह फिल्म "एक्शन कॉमेडी" है और अफवाहें हैं कि इसकी पटकथा राजकुमार हिरानी की फिल्मों जैसी ही होगी। हालांकि निर्देशक पाठक ने इन अफवाहों को नकार दिया है। उन्होंने बताया कि सन्नी के साथ पर्दे पर जोडी बनाने का आइडिया अरशद का ही था। "भय्याजी सुपरहिट" मुन्नाभाई श्रंखला पर आधारित नहीं है। हालांकि इसमें कुछ ऎसे लम्हे हैं जिनमें दोनों अभिनेताओं के बीच की केमिस्ट्री नजर आयेगी। अरशद इस फिल्म में एक फिल्म निर्माता का किरदार निभा रहे हैं। दो साल पहले "राइट या रॉग" से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले नीरज पाठक का कहना है कि हर फिल्म में कहानी के हिसाब से सही अभिनेताओं का चुनाव जरूरी होता है। अगले साल की शुरूआत में पर्दे पर आ रही इस फिल्म में अमीषा पटेल और तुषार कपूर भी काम कर रहे हैं।