सोनी एरिक्सन ओपन : नडाल-मरे अगले दौर में

सोनी एरिक्सन ओपन : नडाल-मरे अगले दौर में

मियामी। सोनी एरिक्सन ओपन टूर्नामेंट के पुरूष एकल स्पर्धा में स्पेन के राफेल नडाल और ब्रिटेन के एंडी मरे ने अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे। मौजूदा आस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम चैम्पियन भारत के अनुभवी लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की युगल जो़डी ने सोनी एरिक्सन ओपन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है। महिला वर्ग में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका और अमेरिका की वीनस विलियम्स तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को खेले गए पुरूषों की युगल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में पेस और स्टेपानेक की सातवीं वरीयता प्राप्त जो़डी ने साइप्रस के मार्कस बगदातिस और अमेरिका के सैम क्वेरी की गैर वरीयता प्राप्त जो़डी को 6-2, 7-6(3) से हराया। एक अन्य मुकाबले में स्वीडन के रोबर्ट लिंडस्टेड्ट और रोमानिया के होरिया टेकाऊ की चौथी वरीयता प्राप्त जो़डी को पहले ही दौर में हार का सामना करना प़डा। स्पेन के डेविड मरेरेा और उनके हमवतन फर्नाडो वर्दास्को की ग्ौर वरीयता प्राप्त जो़डी ने रोबर्ट और होरिया को 7-6(5), 6-2 से शिकस्त दी। महिला एकल वर्ग में, विश्व की सर्वोच्चा वरीयता प्राप्त अजारेंका ने दूसरे दौर के मुकाबले में नीदरलैंड्स की मिशेला क्राइचेक को 6-3, 7-5 से पराजित किया। इस वर्ष अजारेंका की यह 24वीं जीत है। अजारेंका मौजूदा वर्ष में अब तक अजेय रही हैं। अगले दौर में अजारेंका का सामना ब्रिटेन की हीथर वॉटसन से होगा। वॉटसन ने विश्व की 25वीं वरीयता प्राप्त लूसी साफरोवा को 6-2, 6-1 से पराजित किया। लम्बे समय बाद कोर्ट पर वापसी करने वाली वीनस ने चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को 6-4, 4-6, 6-0 से हराया जबकि पांचवीं वरीयता प्राप्त पोलैंड की एगनिस्का रद्वांस्का ने अमेरिका की मैडिसन कीज को 6-1, 6-1 से शिकस्त दी।