माई च्वाइस पर सोनाक्षी का बयान, शादी से पहले संबंध महिला सशक्तिकरण नहीं

माई च्वाइस पर सोनाक्षी का बयान, शादी से पहले संबंध महिला सशक्तिकरण नहीं

दीपिका पादुकोण का महिला सशक्तिकरण के उपर बना वीडियो "माई च्वाईस" लोगों में तुफान सा ला दिया है। आज-कल लोग बल इस वीडियो की ही बातें करते नजर आ रहे हैं। जहां यह वीडियो किसी को बहुत अच्छा लग रहा तो वहीं किसी को नापसंद भी आ रहा है। ऎसे में बॉलीवुड की "दबंग गर्ल" सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपनी राय जाहिर कर दी है। सोनाक्षी सिन्हा ने बेबाक इस वीडियो को लेकर कहा कि, "मैंने अभी तक दीपिका का वो वीडियो नहीं देखा है जो महिला सशक्तिकरण की विचारधारा को बढ़ावा देता हो।"

सोनाक्षी ने आगे यह भी कहा कि," महिला सशक्तिकरण का यह मतलब नहीं होता कि आप किस तरह के कप़डे पहनते हैं. या फिर किसके साथ शारीरीक संबंध बनाना चाहते हैं। मेरे अनुसार महिला सशक्तिकरण का मतलब महिलाओं को रोजगार देना और ताकत देना होता है।" सोनाक्षी कहती हैं कि," मेरा मानना है कि सशक्तिकरण उन महिलाओं का किया जाना चाहिए जिन्हें इसकी ज़रूरत है। जिन्हें सामने लाने की जरूरत है। यह हम जैसे लोगों के लिए नहीं हैं लजनकी परवरिश सुख और समृद्धि में हुई हो.वीडियो एक अच्छी पहल है लेकिन इसकी पहुंच समाज के पिछ़डे तबको तक भी होनी चाहिए।"