अब जल्द बडे पर्दे पर दिखाई देगी

अब जल्द बडे पर्दे पर दिखाई देगी "असहिष्णुता" पर फिल्म

बढती असहिष्णुता को लेकर हर ओर बयान बाजी हो रही है। असहिष्णुता को लेकर कई कलाकार व राजनेता असहिष्णुता के बयानों का समर्थन कर रहे हैं तो कई कलाकार व राजनेता इसके विरोध में हैं।

असहिष्णुता को लेकर अब फिल्म निर्माता तिग्मांशू धूलिया फिल्म बनाना चाहते हैं। धूलिया का कहना है कि गरीबी, हिंसा, असहिष्णुता जैसे मुद्दों पर जागरूकता को लेकर एक फिल्म बना सकते हैं। तिग्मांशु धूलिया इन दिनों संयुक्त राष्ट्र के एक अभियान के लिए फिल्म बनाने की कोशिश में हैं।

बताया जाता है कि अभियान को ह्यूमनिसी (ह्यूमन साइड ऑफ डिप्लोमेसी) नाम दिया गया है। अभियान के अधिकारियों ने कोशिश की है कि गरीबी, हिंसा, असहिष्णुता जैसे मुद्दों पर जागरूकता को बढाया जा सकें। एंगेलो एंटोनियो टोरिएलो ने इस अभियान को भारत में उतारा है।

चर्चा है कि तिग्मांशु धूलिया को एक फिल्म के लिए चुन लिया गया है। फिल्म में लीड रोल के लिए खबरों के मुताबिक बतौर एक्टर रितिक रौशन और अजय देवगन को लेने की योजना है। इसका उद्देश्य सामाजिक मुद्दों को प्रदर्शित करती हुई फिल्म का निर्माण करना है।