अब एक दिन में केवल 100 एसएमएस

अब एक दिन में केवल 100 एसएमएस

नई दिल्ली। अवांछित एसएमएस पर रोक लगाने के लिए दूरसंचार नियमक ट्राई ने नई नियम जारी किये है।

नए नियमों के अनुसार एक दिन में सिर्फ 100 एसएमएस ही भेज सकते है। यदि 100 एसएमएस से अधिक भेजने पर 50 पैसे प्रति एसएमएस चुकाने होंगे।

यह नियम मोबाइल कंपनियों को 15 दिन में लागू करना होगा।

उल्लेखनीय है कि नियामक के तमाम प्रयासों के बावजूद ग्राहकों को गैर पंजीकृत टेली मार्केटिंग कंपनियों से एसएमएस आने का क्रम जारी है।

इस तरह की फमें दूरसंचार कंपनियों की रियायती एसएमएस पेशकशों का फायदा उठाती हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने भी शिकायत दर्ज की थी कि उन्हें लगातार अवांछित एसएमएस भेजे जा रहें हैं।

बकौल सिब्बल, मुझे हर दो मिनट में इस तरह का एसएमएस मिलता है।