बैडमिंटन : सिंधु थाईलैंड ओपन के फाइनल में, खिताब एक कदम दूर

बैडमिंटन : सिंधु थाईलैंड ओपन के फाइनल में, खिताब एक कदम दूर

बैंकॉक। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग को हराकर शनिवार को पहली बार थाईलैंड ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया।  

दूसरी वरीयता प्राप्त और वल्र्ड नम्बर-3 सिंधु ने सेमीफाइनल में तुनजुंग को एक घंटे के खेल में 23-21, 16-21, 21-9 से मात दी। सिंधु ने इस जीत के साथ ही तुनजुंग के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 कर लिया है।

सिंधु ने पहला गेम 23-21 से जीता लेकिन दूसरा गेम वह 16-21 से हार गई। हालांकि भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे गेम में वापसी की और 21-9 से जीतकर मुकाबला समाप्त कर दिया।  

सिंधु पहली बार थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंची हैं, जहां अब खिताब के लिए उनका सामना रविवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा।

तीन बार की विश्व चैंपियन सिंधु और रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता ओकुहारा अब तक एक-दूसरे से 10 मुकाबले खेल चुकी हैं जिनमें दोनों ने 5-5 में जीत दर्ज की है।

ओकुहारा ने सेमीफइनल में सातवीं सीड अमेरिका की बिवेन झांग को 34 मिनट में 21-17, 21-10 से पराजित किया।

(आईएएनएस)

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!