शीना बोरा हत्याकांड: बंदूक छिपाकर इंद्राणी ने मुझे फंसाया ड्राइवर

शीना बोरा हत्याकांड: बंदूक छिपाकर इंद्राणी ने मुझे फंसाया ड्राइवर

नई दिल्ली। शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय ने अदालत को बताया शीना की मां इंद्राणी ने अपनी बेटी को मारा। श्यामवर ने मजिस्ट्रेट के सामने धारा164 के तहत दर्ज कराए अपने बयान में कहा कि शीना की मौत से पहले कार में शीना, इंद्राणी और संजीव खन्ना बैठे हुए थे। श्यामवर ने शीना का मुंह अपने हाथों से दबाया हुआ था और संजीव खन्ना ने उसके बाल पीछे से खींचते हुए पकडे थे, मां इंद्राणी ने शीना का गला घोंटा था। ड्राइवर श्यामवर राय के बयान के बाद पीटर मुखर्जी के वकीलों ने कहा कि पीटर के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। चर्चित शीना बोरा हत्याकांड में मुंबई स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने श्यामवर राय को वादा माफ गवाह बनने की इजाजत दी थी। राय ने पिछले महीने अदालत में एक आवेदन दायर कर खुद के सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई थी और मामले में क्षमा दिए जाने की भी मांग की थी जिसपर सीबीआई ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई थी।

अदालत ने कहा कि माफी की एवज में राय को 2012 में हुई हत्या में अपनी और अन्य लोगों की भूमिका का खुलासा करना होगा। बता दें, श्यामवर के बयानों की प्रति जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी के वकीलों की ओर से भी कोर्ट से मांगी गई है। गौरतलब है कि शीना के हत्या में शामिल होने के आरोप में इंद्राणी, उसका पूर्व पति संजीव खन्ना और मौजूदा पति पीटर मुखर्जी जेल में हैं। पीटर और संजीव को मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया है, जबकि इंद्राणी भायकुला महिला कारागार में बंद है। श्यामवर राय भी जेल में है और उसपर शीना की हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने में मदद करने का आरोप था।