शाहरूख : कोर्ट में स्वीकारा अपराध

शाहरूख : कोर्ट में स्वीकारा अपराध

जयपुर। आखिरकार फिल्म अभिनेता शाहरूख खान ने यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम (एसएमएस) में आईपीएल मैच के दौरान ध्रूमपान करने का अपराध स्वीकार कर लिया है। सम्मन मिलने के बाद शनिवार सुबह शाहरूख की तरफ से वकील ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रम आठ जयपुर महानगर की अदालत में उपस्थित हुए। उन्होंने कोर्ट में शाहरूख की तरफ से जुर्म स्वीकार करने का प्रार्थना पत्र दाखिल किया। इस प्रार्थना पत्र पर कोर्ट में फिलहाल सुनवाई होनी है। कानूनविदों के मुताबिक, पब्लिक पैलेस पर ध्रूमपान निषेध अधिनियम के मुताबिक 100 रूपए जुर्माना या 6 माह सजा का प्रावधान है।

मालूम हो कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रायल्स के बीच आठ अप्रेल को एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल का मैच हुआ था। इस मैच के दौरान राइडर्स के मालिक शाहरूख ध्रूमपान करते हुए नजर आए थे। मीडिया में भी इस बारे में फोटो एवं समाचार छपे थे। इस मामले में पुलिस ने आरसीए पर 100 रूपए जुर्माना भी लगाया था पर शाहरूख पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जयपुर के एक वकील ने इस बारे में निचली अदालत में परिवाद दाखिल किया था। इस पर सुनवाई के बाद शाहरूख को सम्मन के जरिए कोर्ट ने तलब किया था। गत दिनों यह सम्मन शाहरूख के मुंबई स्थित घर पर ज्योतिनगर थाना पुलिस लेकर पहुंची थी। शाहरूख के न मिलने पर उनके निजी सचिव को सम्मन तामिल करवाया गया था।