सरफराज ख्रान को मिली पाक टीम की कमान

सरफराज ख्रान को मिली पाक टीम की कमान

लाहौर। पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम के कप्तान अजहर अली के इस्तीफे के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज खान को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। सरफराज पाकिस्तान की टी-20 टीम के पहले से कप्तान हैं।
अजहर अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान को इस बात की सूचना दी कि वह कप्तानी छोड़ रहे हैं, जिसके बाद सरफराज को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।
पाकिस्तान के अखबर द डॉन ने अपनी वेबसाइट पर शहरयार के हवाले से लिखा है कि अजहर ने मुझसे कहा कि वह कप्तानी छोडऩा चाहते हैं। इसके बाद मैंने मुख्य कोच मिकी ऑर्थर, मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक और अन्य वरिष्ठ खिलाडिय़ों से बात की और सभी की आम सहमति से सरफराज को कप्तान नियुक्त किया गया।
 शहरयार ने कहा कि मिस्बाह ने भी उनसे बात की है और कहा है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाद टेस्ट कप्तान बने रहने के बारे में फैसला करेंगे। शहरयार ने साफ कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान का चयन देश का क्रिकेट बोर्ड ही तय करेगा।

# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

# तिल ने खोला महिला के स्वभाव का राज

# उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...