सहारा फोर्स इंडिया अंक से चूकी, निको ने जीती रेस

सहारा फोर्स इंडिया अंक से चूकी, निको ने जीती रेस

शंघाई। फामूला वन चैंपियनशिप में एकमात्र भारतीय टीम सहारा फोर्स इंडिया इस सत्र में पहली बार अंक हासिल करने से चूक गई और उसके ड्राइवर पॉल डि रेस्टा चीनी ग्रां प्री में रविवार को 12वां तथा निको हल्केनबर्ग 15वां स्थान ही हासिल कर सके, जो इस रेस से अंक जुटाने के लिए काफी नहीं था।

ब्रिटेन के रेस्टा ने ग्रिड पर 15वें और जर्मनी के हल्केनबर्ग ने 16वें स्थान से शुरूआत की थी जिसका उन्हें नुकसान उठाना प़डा। हालांकि उन्होंने पोजीशन में सुधार किया लेकिन यह सुधार शीर्ष दस तक नहीं पहुंचा सका, जहां पर रहने पर अंक मिलते हैं। फोर्स इंडिया ने आस्ट्रेलियन ग्रां प्री में एक अंक और मलेशियन ग्रां प्री में आठ अंक हासिल किए थे।

मर्सीडीज के निको रोजबर्ग ने चाइनीज ग्रां प्री में पहले स्थान से शुरूआत करते हुए अपनी पहली फामूला वन रेस जीत दर्ज की। जर्मनी का यह ड्राइवर मैकलारेन के जेनसन बटन और लुई हैमिल्टन से 20 सेकेंड आगे रहा। इससे मर्सीडीज ने 1955 इटालियन ग्रां प्री के बाद पहली जीत भी दर्ज की। रेड बुल के मार्क वेबर चौथे और दो बार के विश्व चैंपियन सेबेस्टियन विटेल पांचवें स्थान पर रहे।