आईपीएल से पीटरसन ने ली विदाई

आईपीएल से पीटरसन ने ली विदाई

नई दिल्ली। बेहतरीन फार्म में चल रहे दिल्ली डेयरडेविल्स के धांसू बल्लेबाज केविन पीटरसन ने बुधवार को बेहद दुखी मन से पांचवें इंडियन प्रीमियर लीग से विदा ली। उन्होंने इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीयों का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

इंग्लैंड के बल्लेबाज पीटरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू शृंखला के कारण आईपीएल के आगामी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स के शानदार अभियान में अहम भूमिका निभाई। पीटरसन ने आठ मैच में 61.00 की औसत से 305 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है। पीटरसन ने अपने टि्वटर पेज पर लिखा है, आज भारत छोड रहा हूं और इसलिए दुखी हूं। जल्द वापसी करूंगा।

दिल्ली डेयरडेविल्स का विशेष शुक्रिया और भारत के लोगों का भी शुक्रिया। डेयरडेविल्स ने अब तक दस में से आठ मैच जीते हैं और वह 16 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली टीम को आगे पीटरसन की काफी कमी खलेगी, लेकिन टीम को उम्मीद है कि आस्ट्रेलियाई डेविड वार्नर उनकी जगह भरने में सफल रहेंगे। आस्ट्रेलियाई वार्नर वेस्टइंडीज दौरे के बाद हाल में टीम से जुडे हैं।