सचिन तेंदुलकर ने 87वें वायुसेना दिवस में लिया हिस्सा

सचिन तेंदुलकर ने 87वें वायुसेना दिवस में लिया हिस्सा

गाजियाबाद। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और मानद ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की 87वीं वर्षगांठ के जश्न में शिरकत की। सचिन को सितंबर-2010 में ग्रुप कैप्टन की रैंक दी गई थी। उन्होंने यहां एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया के साथ कार्यक्रम में शिरकत की।

सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर भी समारोह में शामिल हुईं जिनका वायु सेना के अधिकारियों ने स्वागत किया।

2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने वाले सचिन ऐसे पहले खिलाड़ी थे जिन्हें भारतीय वायुसेना में मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि मिली थी।
(आईएएनएस)

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज