कलाकारों को अब आजीवन रॉयल्टी

कलाकारों को अब आजीवन रॉयल्टी

नई दिल्ली। गीतकारों, कलाकार एवं रचनाकारों को उनकी कृति पर आजीवन रायल्टी प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त करने वाले कापीराइट संशोधन विधेयक को मंगलवार को संसद ने मंजूरी दे दी। राज्यसभा इसे पहले ही पारित कर चुका है।

विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि यह एक ऎतिहासिक विधेयक है जिसमें सभी पक्षों के हितों का खास ध्यान रखा गया है। इस विधेयक के माध्यम से रचनाकारों और साहित्याकारों को उनकी कृति का वाणिज्यिक उपयोग किए जाने पर आजीवन राल्यटी मिल सकेगी, क्योंकि कई कलाकारों को वृद्धावस्था में धन की समस्या का सामना करना पडा है। रायल्टी की हिस्सेदारी में कोई दुविधा नहीं है और बंटवारे की व्यवस्था की गई है।