रॉकी और रानी की प्रेम कहानी: अपने लिपलॉक किस पर बोले धर्मेन्द्र
रणवीर सिंह और आलिया
भट्ट की फिल्म रॉकी
और रानी की प्रेम
कहानी बॉक्स ऑफिस पर शानदार
प्रदर्शन कर रही है।
इसमें धर्मेंद्र और शबाना आजमी
के लिपलॉक किस के भी
चर्चे हो रहे हैं।
87 की उम्र में धर्मेंद्र
ने 72 साल की शबाना
आजमी को किस हर
किसी को हैरान कर
दिया। फिल्म में शबाना और
धर्मेंद्र ने बिछड़े हुए
प्रेमियों की भूमिका निभाई
है जो सालों बाद
फिर से मिलते हैं।
हाल ही इस फिल्म
की एक इवेंट रखी
गई, जिसमें करण जौहर, रणवीर,
आलिया और धर्मेंद्र समेत
पूरी टीम पहुंची। इस
दौरान धर्मेंद्र इसी लिपलॉक के
बारे में बात करते
दिखाई दिए।
धर्मेंद्र ने कहा कि
कई लोगों के मेरे पास
किसिंग सीन को लेकर
मैसेज भी आए। मैंने
बोला ये तो मेरे
बाएं हाथ का खेल
है। मुझे लगता है
कि लोगों को इसकी उम्मीद
नहीं थी कि ऐसा
कुछ होगा, इसीलिए ऐसा रिएक्शन मिला।
आखिरी बार मैंने लाइफ
इन ए मेट्रो में
नफीसा अली के साथ
किसिंग सीन किया था।
उस वक्त लोगों ने
इसकी तारीफ की थी। जब
करण ने हमें यह
सीन सुनाया तो हम समझ
गए और महसूस किया
कि यह सीन फिल्म
के लिए जरूरी है।
इसे जबरदस्ती फिल्म में नहीं रखा
गया है। मैंने कहा
कि हां मैं यह
सीन करूंगा। मैं मानता हूं
कि रोमांस की कोई उम्र
नहीं होती। उम्र तो सिर्फ
एक नंबर है। उम्र
की परवाह किए बिना दो
लोग किस करके ही
एक-दूसरे के प्रति प्यार
दिखा सकते हैं। इसे
करते समय शबाना और
मुझे दोनों को किसी भी
तरह की असहजता महसूस
नहीं हुई क्योंकि इसे
बहुत ही खूबसूरत तरीके
से शूट किया गया
था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार
पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं
ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...