रॉबर्ट वाड्रा तीसरे दौर की पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए

रॉबर्ट वाड्रा तीसरे दौर की पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा धन शोधन मामले में तीसरे दौर की पूछताछ के लिए शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए।

वाड्रा जिनसे बुधवार और गुरुवार को छह घंटे तक पूछताछ हुई, वह सुबह करीब 10.45 बजे ईडी के जामनगर स्थित कार्यालय पहुंचे।

लंदन में कुछ अचल संपत्तियों के लेनदेन, खरीद और कब्जे के संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है।

 ईडी का यह मामला कथित तौर पर विदेश में वाड्रा से संबंधित 19 लाख पाउंड की अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ा हुआ है।

इससे पहले ईडी के वकील ने शहर की अदालत में कहा था कि लंदन की संपत्ति एक पेट्रोलियम सौदे में प्राप्त की गई रिश्वत का हिस्सा है। इस धन को संयुक्त अरब अमीरात स्थित कंपनी सनटेक इंटनेशनल (एफजेडसी) ने स्थानांतरित किया था।

(आईएएनएस)

क्या सचमुच लगती है नजर !

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद