जल्द खत्म हो सकती है कैश निकासी की लिमिट!

जल्द खत्म हो सकती है कैश निकासी की लिमिट!

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा पैसों की निकासी की समस्या आम लोगों के लिए अब खत्म हो सकती है। आरबीआई जल्द ही कैश लिमिट की सीमा को जल्द ही खत्म कर सकती है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि पुराने नोट के बदले नए नोट लाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
गौरतलब है कि इस समय केश निकालने की सीमा तय की गई है। इसमें सेविंग बैंक खातों से एक हफ्ते में 24,000 रुपए और महीने में 96,000 रुपए निकालने की अनुमति है। एटीएम से 1 दिन में वर्तमान में एक बार में ही 24 हजार रुपए निकाला जा सकता है।
सरकार ने गत 8 नवंबर को 1000 और 500 के नोटों का चलन बंद कर दिया था। जनता से उन्हें अपने बैंक खातों में जमा कराने या बैंकों, रिजर्व बैंक या डाकखानों से बदलवाने का आदेश दिया था। इसके कारण बाजार में नोटों की कमी पड़ गयी और स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने बैंक निकासी पर सीमा तय कर रखी है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा, बचत बैंक खाते से सप्ताह में निकासी की 24,000 की सीमा को छोड़ कर अब अन्य सभी पाबंदियां हटायी जा चुकी हैं। यह सीमा भी अब कुछ ही दिन की बात है।

# अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

# वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

# सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips