रतन टाटा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

रतन टाटा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

न्यूयार्क। टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा को प्रतिष्ठित रॉकफेलर फाउंडेशन के "लाइफटाइम अचीवमेंट" अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान परोपकार के काम में नवप्रवर्तन के लिए दिया गया है। फाउंडेशन ने वैश्विक नवप्रवर्तन के 100 साल पूरे होने के मौके पर यहां विभिन्न क्षेत्र के लोगों और संस्थानों को दूसरे सालाना नवप्रवर्तन पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर रतन टाटा ने कहा कि कारोबार जगत को इस बात के लिए संवेदनशील होना चाहिए कि वे जिन क्षेत्रों में परिचालन कर रहे हैं वहां बदलाव ला रहे हैं। उन्हें ऎसा काम करना चाहिए जिससे समुदाय को समृद्ध करने में मदद मिले। टाटा ने कहा कि इस तरह की चीजें विकासशील देशों में ज्यादा दिखती है, जहां असमानता अधिक है।