इस नवंबर गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे रणदीप हुडा
मुंबई। रविवार को सरबजीत फेम स्टार के एक करीबी सूत्र ने दावा किया कि
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा नवंबर के अंत में अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड
लिन लैशराम से शादी करने वाले हैं।
रणदीप के एक करीबी सूत्र ने
आईएएनएस को बताया, यह सच है। रणदीप इस महीने के अंत तक लिन से शादी कर
रहे हैं। यह कपल पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में है।
सूत्र ने
कहा, वेडिंग वेन्यू अभी तय नहीं हुआ है। दोनों की शादी इंटीमेट तरीके से
होगी, और इसमें उनके परिवार और दोस्त शामिल होंगे।
सूत्र ने आगे कहा, रिसेप्शन ग्रैंड होगा और यह मुंबई या नई दिल्ली में होने की संभावना है।
लिन मणिपुर की रहने वाली है। उन्हें मैरी कॉम, रंगून और हाल ही में जाने जान जैसी फिल्मों में देखा गया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणदीप की अगली फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर और तेरा क्या होगा लवली है।
--आईएएनएसये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips
अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...
गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव