गैस लीक के कारण राज्यसभा की कार्रवाई बाधित

गैस लीक के कारण राज्यसभा की कार्रवाई बाधित

नई दिल्ली। राज्यसभा में कथित रूप से गैस लीक की खबर से हडकंप मच गया। आनन फानन में सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। ऑफिशियल गैलरी के कुछ लोगों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को दुर्गध की शिकायत की थी।

सीपीआई के डी.राजा ने बताया कि हर किसी को दुर्गध आ रही थी। हमें यह नहीं पता था कि किस कारण दुर्गध आ रही है। इसलिए सभापति ने कहा कि कुछ समय के लिए सदन को स्थगित करना ही बेहतर रहेगा।

राज्यसभा में 11.30 बजे जब प्रश्नकाल चल रहा था तब कांग्रेस के एक सांसद ने गैस लीक होने की शिकायत की। इसके बाद अन्य सांसदों ने भी गैस लीक की शिकायत की। इसके बाद सभापति हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। गौरतलब है कि सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में उस वक्त अजीबो गरीब हालात पैदा हो गए थे जब 30 मिनट के लिए बिजली चली गई थी।