राजस्थान व किंग्स के बीच कडे संघर्ष की उम्मीद

राजस्थान व किंग्स के बीच कडे संघर्ष की उम्मीद

जयपुर। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके राहुल द्रवि़ड किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल मैच के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे तो राजस्थान रॉयल्स के करिश्माई कप्तान शेन वार्न की कमी पूरी करना उनका लक्ष्य होगा। दोनों टीमें जीत के साथ शुरूआत करने को बेताब होंगी लेकिन रॉयल्स के लिए चुनौती अधिक कठिन है जो पहली बार अपने कप्तान और कोच वार्न के बिना उतरेंगे। मेजबान टीम के पास हालांकि द्रवि़ड जैसा महान खिल़ाडी कप्तान के रूप में है लेकिन फटाफट क्रिकेट कभी उनकी विशेषता नहीं रही। दोनों दिग्गजों में समानता यह है कि संन्यास लेने के बाद वार्न में अपनी नेतृत्व क्षमता उजागर करने की ललक थी जबकि टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके द्रवि़ड भी खुद को इस नई चुनौती में खरा उतरते देखना चाहते हैं। गैर पारंपरिक और साहसी कप्तान वार्न की जगह लेना उनके लिए आसान नहीं होगा जिन्होंने आईपीएल के पहले सत्र में रॉयल्स को खिताबी जीत दिलाई थी। रॉयल्स के पास ब़डे सितारे नहीं हैं और आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन भी पहले हाफ में उपलब्ध नहीं होंगे। कप्तान द्रवि़ड के पास इसके बावजूद संतुलित टीम है। बल्लेबाजी में अजिंक्या रहाणो, अशोक मनेरिया, केवोन कूपर और ओवैस शाह हैं जबकि ब्रॉड हॉज और ब्रैड हॉग छिपे रूस्तम साबित हो सकते हैं। तेज गेंदबाजी का मोर्चा शॉन टैट, सिद्धार्थ त्रिवेदी, पंकज सिंह और अमित सिंह संभालेंगे। स्पिनरों में जोहान बोथा, हॉज और स्थानीय खिल़ाडी गजेंद्र सिंह पर जिम्मेदारी होगी। मध्यम तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पूरी तरह फिट नहीं हैं और कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं।