विश्व शतरंज चैम्पियन ने पुतिन से मुलाकात की

विश्व शतरंज चैम्पियन ने पुतिन से मुलाकात की

मास्को। हाल में विश्व शतरंज चैम्पियनशिप जीतने वाले विश्वनाथन आनंद और उप विजेता बोरिस गेलफांद ने बृहस्पतिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनके आवास पर मुलाकात की । पुतिन ने इन दोनों को चाय पर बुलाया था। आनंद ने बीते दिन गेलफांद को टाई ब्रेकर में 2.5-1.5 से हराकर पांचवां विश्व चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया।

आनंद ने कहा कि उन्होंने अपने देश में रूसी सांस्कृतिक केंद्र में बचपन में शतरंज सीखा था। पुतिन ने इस पर मजाकिया लहजे में कहा, "तो यह एकतरह से हमारा ही है।" पुतिन ने दोनों खिलाडियों के शानदार खेल की प्रशंसा की। यह आनंद का लगातार चौथा विश्व खिताब था । आनंद ने पहला खिताब 2000 में जीता था और इसके बाद लगातार 2007, 2008 और 2010 में यह ट्राफी हासिल की। इस तरह से वह 2007 से लगातार विश्व चैम्पियन हैं ।