30 जून की आधी रात को संसद के विशेष सत्र में राष्ट्रपति करेंगे जीएसटी लांच

30 जून की आधी रात को संसद के विशेष सत्र में राष्ट्रपति करेंगे जीएसटी लांच

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर कहा कि जीएसटी के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि 1 जुलाई से देशभर में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी लागू किया जाना है। इस कर प्रणाली की शुरुआत 30 जून की आधी रात को संसद के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में होगी।

आपको बता दें कि संसद का यह विशेष सत्र 30 जून को रात 11 बजे से 12 बजकर 10 मिनट तक चलेगा। संसद के इस विशेष सत्र के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा मंच पर मौजूद होंगे।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को बुलाया गया है। कार्यक्रम के तहत दो शॉर्ट फिल्में भी दिखाई जाएगी जो जीएसटी की खूबियां दिखाएगी। जीएसटी के आधी रात को लागू होने के साथ ही देश में सबसे बड़ी कर सुधार व्यवस्था अस्तित्व में आ जाएगी।

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव