Porn Star And Sexy Actress इस फिल्म में दो तरह के किरदारों में दिखेगी
पॉर्न स्टार और सेक्सी अभिनेत्री का नया लुक सामने आने वाला है। पॉर्न स्टार का यानि सनी लियोन अगली फिल्म लीला में गंभीर भूमिका में होगी। खबर यह है कि पोर्न स्टार सनी लियोनी अब बॉलीवुड में कामयाब फिल्मों का माध्यम बनने लगी हैं।
अब तक अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से बॉलीवुड में चर्चा का केंद्र रहीं सनी लियोनी अगली फिल्म लीला में गंभीर भूमिका में होगी। इस फिल्म का मेरठ को भी बेसब्री से इंतजार होगा। वजह कुछ और नहीं, बल्कि सनी की जुबां से निकलने वाला हर एक लब्ज पर मेरठ की मोहर होगी। जी हां, सनी की फिल्म लीला में डायलॉग लिखने का काम बंटी राठौर कर रहे हैं। बंटी मेरठ में ही कंकरखे़डा के रहने वाले हैं। बंटी ने फिल्म लीला में सनी के साथ ही जेम्स ऑफ शिवा फेम मोहित अहलावत और हेट स्टोरी 2 फेम जय भानुशाली के लिए भी डायलॉग लिखा है। बंटी बताते हैं कि इस फिल्म में सनी दो तरह के किरदारों में दिखेगी। उनका एक किरदार 300 वर्ष पुरानी राजस्थानी राजकुमारी का होगा तो दूसरा खालिस आज की मॉर्डन ल़डकी का। वे बताते हैं कि चूंकि यह एक थ्रिलर और इतिहास के पन्नों को पलटने वाली फिल्म है, इसलिए इसमें भारी-भरकम डायलॉग सुनने को मिलेंगे, जो उनके लिए ब़डी चुनौती थे। राजस्थानी परिदृश्य होने की वजह से इस फिल्म में राजस्थानी बोली का भी ब़डा प्रभाव होगा। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल राजस्थान के चार-पांच शहरों में 16 जुलाई से शुरू हो गई है। अगले वर्ष फरवरी-मार्च तक इस फिल्म के पर्दे पर उतरने की उम्मीद है।
मेरठ से निकले थे करियर का मुकाम खोजने: बंटी की पढ़ाई-लिखाई मेरठ से ही हुई थी। बंटी ने आठवीं की पढ़ाई मार्डन स्कूल से की जबकि 12वीं की पढ़ाई एसएसडी लालकुर्ती से।
पढ़ने में मन उतना ही लगता था कि वे बस पास हो जाएं। यही वजह है कि मेरठ कालेज से बीए और एमए की पढ़ाई के बाद भी वे करियर के उस मुकाम को खोजने की कोशिश करते रहे, जिसे वे बचपन से हासिल करना चाहते थे। इसी की खोज में 2001 में बंटी मुंबई को रवाना हुा, लेकिन भाग्य बदला 2007 में जब धमाल फिल्म की लोकप्रियता ने उनकी जिंदगी में धमाल मचाया।
पहले पिट गई फिल्में, फिर मिलती गई हिट: बंटी की कलम से निकले कुछ फिल्मों के डायलॉग खूब सराहे गए तो कुछ गुमनामी में खो भी गए। बंटी की हिट फिल्मों में इंद्र कुमार की धमाल, रोहित शेट्टी की ऑल द बेस्ट, गोलमाल-3, खिल़ाडी-786, शामिल हैं। इसी तरह जो फिल्में बुरी तरह पिटीं उनमें जिंदगी 50-50 और जुग़ाड जैसे नाम हैं। हाल ही में उन्होंने द एक्सपोज में भी डायलॉग लिखा था।