पीएनबी ने सस्ता किया कर्ज

पीएनबी ने सस्ता किया कर्ज

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बडे पंजाब नेशनल बैंक ने गुरूवार को कर्ज पर ब्याज दरों में 0.25 फीसद की कटौती करने ऎलान किया है।

इससे आवास और कारपोरेट ऋण सस्ते होंगे। पीएनबी ने एक बयान में कहा कि उसने आधार दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की है, जिससे यह 10.75 से कम होकर 10.50 प्रतिशत रह जाएगी।

बैंकों की आधार दर वह दर होती है जिससे कम पर वह कोई कर्ज नहीं दे सकते हैं। बैंक द्वारा की गई इस कटौती से आवास और कारपोरेट ऋण सस्ते होने की उम्मीद है। इसके अलावा बैंक ने एक करो़ड रूपये से कम की मियादी जमा पर भी ब्याज दरें 0.25 से 0.5 प्रतिशत तक कम कर दी हैं।