फिलीपींस में विस्फोट, 2 लोग मरे, पुलिस हाई अलर्ट पर

फिलीपींस में विस्फोट, 2 लोग मरे, पुलिस हाई अलर्ट पर

मनीला। फिलीपींस के इसुलान इलाके के बाजार में एक बम विस्फोट के बाद बुधवार को मिन्दनाओ द्वीप पर पुलिस हाई अलर्ट पर है। इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हुए हैं।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुल्तान कुदारात प्रांत की राजधानी इसुलान में मंगलवार रात को हामुनगया महोत्सव का जश्न मनाया जा रहा था, तभी एक बाजार में बम विस्फोट हुआ।

सरकारी समाचार एजेंसी फिलिपाइन ने जनरल ऑस्कर अल्बयाल्दे के हवाले से कहा, ‘‘आज सुबह से ही मिन्दनाओ में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।’’

अल्बयाल्दे ने कहा कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े बंगसामोरो इस्लामिक फ्रीडम फ्राइटर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और मामले की जांच चल रही है।

इसुलान पुलिस प्रमुख सेलेस्टिनो डेनियल ने कहा कि यह हमला सरकारी बलों को निशाना बनाकर किया गया था क्योंकि जिस इलाके में यह बम विस्फोट हुआ वहां से सैन्य दल गुजर रहा था।

इलाके से तीन विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए हैं।

(आईएएनएस)

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय