ओलंपिक विजेता रुडिशा मुंबई मैराथन के ब्रांड एम्बेसडर

ओलंपिक विजेता रुडिशा मुंबई मैराथन के ब्रांड एम्बेसडर

मुंबई। मौजूदा ओलम्पिक विजेता लंबी दूरी के धावक और 800 मीटर में विश्व चैम्पियन डेविड रूडिशा को शनिवार को मुंबई मैराथन का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। मुंबई मैराथन का आयोजन 15 जनवरी को होगा। केन्या के 28 वर्षीय रुडिशा ने रियो ओलम्पिक-2016 में 800 मीटर स्पर्धा में एक घंटा 42.15 मिनट का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता था। यह लंदन ओलम्पिक के बाद इस स्पर्धा में किसी भी खिलाड़ी द्वारा निकाला गया सबसे तेज समय है।

उन्होंने लंदन ओलम्पिक-2012 में भी इसी स्पर्धा में एक घंटा 40.91 मिनट का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता था। वह 2012 में एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के भी ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं। उनकी भारत के साथ अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। रुडिशा ने एक बयान में कहा, मैं प्रसिद्ध मुंबई मैराथन का हिस्सा बनकर खुश हूं। एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के दौरान शानदार स्वागत और स्थानीय प्रतिभाशाली धावकों को देख कर मैं मुंबई आने के लिए तैयार हूं।

# तिल ने खोला महिला के स्वभाव का राज

# घरेलू उपाय से रखें पेट साफ

# 10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी