एक नजर ओबामा पर . . . . .

एक नजर ओबामा पर . . . . .

नई दिल्ली। प्रमुख भारतीय उद्योगपतियों ने श्री बराक ओबामा के फिर से राष्ट्रपति चुने जाने का स्वागत किया है और कहा है कि उनका राष्ट्रपति पद पर बने रहना भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अच्छा है लेकिन कुछ उद्योगपतियों ने आउटसोसिंüग मुद्दे को लेकर चिन्ता व्यक्त की है।

गोदरेज समूह के अध्यक्ष आदि गोदरेज ने गुडगांव में भारत के बारे में विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान अलग से संवाददाताओं से बातचीत में ये बात कही। भारती समूह के प्रमुख सुनील भारती मित्तल ने भी ऎसे ही विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि ये भारत के लिए अच्छा है।

आउटसोसिंüग को लेकर चिन्ता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले चुनावों में भी इसी तरह की बात सुनी थी। प्रचार अभियान के दौरान ओबामा ने भारत जैसे देशों को नौकरियों की आउटसोसिंüग करने की आलोचना की थी। उनका कहना था कि अमेरिका को देश में ही नौकरियां उपलब्ध कराने की जरूरत है।