नेपाल में सुप्रीम कोर्ट जज की गोली मार कर हत्या

नेपाल में सुप्रीम कोर्ट जज की गोली मार कर हत्या

काठमांडो। नेपाल की राजधानी के मध्य भाग में बृहस्पतिवार को मोटर साइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश राणा बहादुर बाम की दिनदहाडे गोली मारकर हत्या कर दी। न्यायमूर्ति बाम के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच चल रही थी। राजनीतिक अस्थिरता के दौर में हुई इस वारदात के बाद लोग दहशत में आ गए हैं। पुलिस ने बताया कि न्यायमूर्ति बाम (64) अदालत परिसर की ओर जा रहे थे तभी मोटर साइकिल पर अज्ञात बंदूकधारियों ने उनकी कार पर गोलियों की बौछार कर दी।

इन अपराधियों ने संखमूल इलाके में बागमती नदी के किनारे उनकी कार रोकी थी। काठमांडो पुलिस के प्रवक्ता रबी राज श्रेष्ठ ने कहा कि न्यायमूर्ति को उस समय गोली मारी गई जब वे बगलामुखी मंदिर में सुबह 11 बजे प्रार्थना करने के बाद लौट रहे थे। न्यायाधीश, उनके अंगरक्षक और कार में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीक के नोर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान न्यायमूर्ति बाम की मौत हो गई। उन्हें छह गोलियां लगीं थीं। उनके सुरक्षा गार्ड और दूसरे व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।

गौरतलब है कि न्यायमूर्ति बाम के खिलाफ लंबी सजा काट रहे तीन अपराधियों को रिश्वत लेकर रिहा किए जाने के मामले में जांच चल रही थी।