व्यावसायिक फिल्मों में रूचि नहीं : नवाजुद्दीन

व्यावसायिक फिल्मों में रूचि नहीं : नवाजुद्दीन

निर्माता निर्देशक सुजॉय घोष की कहानी ने जहां विद्या बालन की स्टार वैल्यू को सितारा हैसियत देने का काम किया वहीं इस फिल्म ने दो ऎसे सितारों को उभारा जिन्हें दर्शक अब और फिल्मों में देखना चाहता है। इन्हीं में शामिल हैं अभिनेता निवाजुद्दीन जिन्होंने कहानी में अक्खड गुप्तचर अधिकारी का किरदार निभाया है। निवाजुद्दीन अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे में भी काम कर चुके हैं लेकिन उसमें वे एक आतंकवादी की भूमिका में थे।

अभिनेता निवाजुद्दीन सिद्दीकी हमेशा लीक से हटकर चलना पसंद करते हैं और उनका कहना है कि बॉलीवुड में निरर्थक व्यावसायिक फार्मूला फिल्में करने में उनकी दिलचस्पी नहीं है। सिद्दीकी ने कहा, जिस तरह का सिनेमा मैं चाहता हूं वो आज है और मैं उसे कर भी रहा हूं। मेरी निरर्थक व्यावसायिक फार्मूला फिल्मों में दिलचस्पी नहीं है। बेहतर है कि घर में बैठा जाए और काम किया जाए। सिद्दीकी ने कहा, एक हीरो होगा, एक हीरोइन होगी, एक खलनायक होगा, कुछ समस्या आएगी और फिर अंत में सुखद समापन होगा। हमने इस तरह की फिल्में वषोंü से बनते देखी हैं। मैं इस तरह का सिनेमा पसंद नहीं करता और मैं इसे करता भी नहीं हूं। मेरी इसमें दिलचस्पी नहीं है। वह अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म गैंग्स ऑफ वसईपुर में दिखेंगे जिसमें वह अलग तरह की भूमिका निभाएंगे।