फिल्म हरामखोर को मिला यू/ए सर्टिफिकेट

फिल्म हरामखोर को मिला यू/ए सर्टिफिकेट

रिलीज होने व न होने के बीच भंवर में फंसी फिल्म हरामखोर को फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण (एफसीएटी) की ओर से रिलीज की हरी झंड़ी मिल गई है। दर असल इस फिल्म में मूल कहानी एक ऐसे विषय पर आधारित है जो सेंसर को पसंद नहीं आया था। ट्रीब्यूनल से फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म 13 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी।

फिल्म में कहानी एक शिक्षक और छात्रा के बीच के नाजायज रिश्तेपर आधारत है। इसमें मुख्य भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दकी और श्वेता त्रिपाठी हैं। फिल्म के विषय को लेकर सेंसर बोर्ड ने इसे बैन कर दिया था। सेंसर बोर्ड का मानना था कि फिल्म का विषय उकसाने वाला हो सकता है।

इसके बाद फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, गुनीत मोंगा, फिरोज आलमगीर और निर्देशक श्लोक शर्मा ये मामला एफएसीटी में लेकर गए, जहां एक पैनल ने फिल्म देखी और पाया कि ये फिल्म एक कदम आगे बढ़ कर सामाजिक संदेश देती है और लड़कियों को उनके अधिकारों के बारे में चेतावनी देती है।

# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

# जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

# 5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...