नवाजुद्दीन ने अपने साथ हुए भेदभाव पर संदेश साझा किया

नवाजुद्दीन ने अपने साथ हुए भेदभाव पर संदेश साझा किया

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म-उद्योग में रूप-रंग को लेकर अपने साथ हुए भेदभाव पर एक गोपनीय संदेश साझा किया है। दर्शकों और समीक्षकों द्वारा सराहे जा चुके नवाजुद्दीन ने सोमवार रात ट्विटर पर लिखा,‘‘मुझे यह अहसास कराने के लिए धन्यवाद कि मैं काला और बुरा दिखता हूं, इसलिए गोरी और खूबसूरत लडक़ी के साथ जोड़ी नहीं बन सकती।’’

‘मांझी : द माउंटेन मैन’ के अभिनेता ने कहा, ‘‘लेकिन मैं इस तरफ कभी ध्यान नहीं देता।’’

हालांकि, अभिनेता ने स्पष्ट नहीं किया कि वह यह बात किस संदर्भ में कह रहे हैं।

नवाजुद्दीन आगामी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ के लिए तैयार हैं।

सब्बीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 21 जुलाई को प्रदर्शित होगी।

‘मुन्ना माइकल’ में टाइगर श्रॉफ और नवोदित निधि अग्रवाल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म झुग्गी-बस्ती में रहने वाले मुन्ना के जीवन पर आधारित है, जिसे नृत्य पसंद है और वह किंग ऑफ पॉप, माइकल जैक्सन को अपना आदर्श मानता है।

नवाजुद्दीन ने श्रीदेवी अभिनीत ‘मॉम’ में भी काम किया है। वह 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में भी नजर आएंगे।(आईएएनएस)

क्या सचमुच लगती है नजर !

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...