हथगोले लेकर विधानसभा में पहुंचा एमएलए

हथगोले लेकर विधानसभा में पहुंचा एमएलए

तिरूवनंतपुरम। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ विधायक ई.पी. जयराजन ने सोमवार को केरल विधानसभा में उस समय हडकम्प मचा दिया, जब उन्होंने विद्यार्थियों के खिलाफ पुलिस क्रूरता को लेकर एक स्थगन प्रस्ताव पेश करते हुए सदन में इस्तेमाल हो चुके दो हथगोले पेश किए। अपने पक्ष को साबित करने की कोशिश में जयराजन ने सदन में अपने भाषण के दौरान दो हथगोले दिखाए।

उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने माकपा से सम्बद्ध स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के सदस्यों के खिलाफ गुरूवार को उस समय बल प्रयोग किया, जब वे एक आयोजन स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जहां मुख्यमंत्री ओमन चांडी शिरकत करने वाले थे। विधानसभा अध्यक्ष जी. कार्तिकेयन ने माकपा नेता को झिडकी दी और कहा कि सदन में विस्फोटक या हथियार लेकर आने की अनुमति नहीं है। कार्तिकेयन ने जयराजन को निर्देश दिया कि हथगोले सुरक्षाकर्मियों को सौंप दें। माकपा नेता ने इस निर्देश का पालन किया। स्थगन प्रस्ताव पर जवाब देते हुए राज्य के गृह मंत्री तिरूवनचूर राधाकृष्णन ने विधानसभा अध्यक्ष से यह सुनिश्चित कराने के लिए कहा कि इस तरह की घटनाएं विधानसभा में न घटें और उन्होंने अपने सदस्यों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की।