मिशेल ने दिए फ्रांस की प्रथम महिला को टिप्स

मिशेल ने दिए फ्रांस की प्रथम महिला को टिप्स

शिकागो। फ्रांस की प्रथम महिला वेलरी ट्रेरवेलर को अमरीका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा से उनकी नई भूमिका पर कुछ महत्वपूर्ण टिप्स मिले हैं। शिकागो में एक फ्रांसीसी स्कूल के दौरे के मौके पर वेलरी ने कहा, नई शुरूआत, बच्चे, बराबर मौका - मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। मुझसे अपेक्षाएं हैं और हमें इस संबंध में ढेरों पत्र मिल रहे हैं। मैं इन्हें एक-एक कर पढूंगी। वेलरी हालांकि 2007 से नए राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओल्लांद के साथ रह रही हैं लेकिन उन्होंने विवाह नहीं किया है।

तीन बच्चों की मां, पेशे से पत्रकार 47 साल की वेलरी का दो बार तलाक हो चुका है। वे मीडियाकर्मी के तौर पर अपना करियर नहीं छोडना चाहतीं। प्रथम महिला के साथ-साथ वे मीडिया करियर को भी निभाना चाहती हैं।

वेलरी ने कहा, मैं अब एक राजनीतिक पत्रकार के तौर पर काम नहीं कर रही हूं लेकिन अपना करियर खत्म नहीं करना चाहती। वेलरी ने कहा, मैं मिशेल से बहुत प्रभावित हुई। यह मेरी उनके साथ पहली मुलाकात थी। उनकी मौजूदगी आश्चर्यजनक थी, उनमें गजब का करिश्मा है।

उल्लेखनीय है कि शिकागो में जी-8 सम्मेलन हो रहा है। इसमें भाग लेने अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति व वेलरी भी यहां आए हुए हैं।