उम्मीद है हम इनसे 10 मौके निकाल लेंगे : वेड

उम्मीद है हम इनसे 10 मौके निकाल लेंगे : वेड

धर्मशाला। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने भारत के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को कहा कि आस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 पर समेटने का पूरा श्रेय भारत को है। पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद वेड ने कहा, भोजनकाल तक हम एक विकेट खोकर 140 रन बना चुके थे। यहां से आप अच्छे स्कोर की उम्मीद करते हैं। लेकिन इसका पूरा श्रेय भारतीय टीम को जाता है, उन्होंने बीच के सत्र में शानदार गेंदबाजी की, जिसके चलते हम 300 का स्कोर ही खड़ा कर सके।

भारत ने कुलदीप यादव (68/4) की धारदार गेंदबाजी के बल पर आस्ट्रेलिया की पहली पारी पहले ही दिन 300 के स्कोर पर समेट दी। आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीवन स्मिथ (111) ने शतकीय पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज डेविज वार्नर (56) और वेड (57) ने अर्धशतक लगाए। वेड ने हालांकि यह भी उम्मीद जताई है कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) मैदान की पिच में आए क्रैक उसी तरह आस्ट्रेलिया के लिए मददगार साबित होंगे, जैसे भारतीय टीम की मदद की। वेड ने कहा, क्रैक का योगदान अहम रहा। स्पिन गेंदबाजों और तेज गेंदबाजों को भी इससे मदद मिली। हमें भी दूसरे दिन इन क्रैक से मदद मिलेगी। उम्मीद है हम इनसे 10 मौके निकाल लेंगे।

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!