अर्जेंटीना के कोच बनना चाहते हैं माराडोना

अर्जेंटीना के कोच बनना चाहते हैं माराडोना

ब्यूनस आयर्स। फुटबाल जगत के दिग्गजों में से एक डिएगो माराडोना ने अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम का कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। नाइजीरिया के खिलाफ दोस्ताना मैच में टीम को 4-2 से मिली हार के बाद माराडोना ने यह बात कही।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अर्जेंटीना ने पिछले माह इक्वाडोर के खिलाफ खेले गए मैच में 3-1 से मिली जीत के साथ फीफा विश्व कप-2018 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

माराडोना ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘किसने अधिक मैच जीते हैं? चलिए अपने-अपने निष्कर्ष निकालते हैं। मैं इसलिए नाखुश हूं, क्योंकि हमारी प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। इसके लिए खिलाडिय़ों पर दोष नहीं डाला जा सकता। मैं लौटना चाहता हूं।’’

अर्जेंटीना के पिछले 11 प्रशिक्षकों का रिकॉर्ड माराडोना की ओर से की गई टिप्पिणी का समर्थन कर रहा है।

इस सूची में माराडोना की कोचिंग सबसे सफल रही है। उनके मार्गदर्शन में अर्जेंटीना की टीम ने 2008 से 2010 के दौरान खेले गए 24 मैचों में से 18 मैच जीते थे।

साल 1986 में विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे माराडोना वर्तमान में अर्जेंटीना टीम के कोच जॉर्ज साम्पोली के मुखर आलोचक रहे हैं।
(आईएएनएस)

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं