ममता ने इंटरनेट के दुरूपयोग को लेकर आवाज उठाई

ममता ने इंटरनेट के दुरूपयोग को लेकर आवाज उठाई

कोलकाता। विश्व दूरसंचार व सूचना समाज दिवस के मौके पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल नकारात्मकता फैलाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘हमें दूसरे को बदनाम करने या फर्जी खबर फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।’’

ममता बनर्जी का ट्वीट विश्व दूरसंचार व सूचना समाज दिवस 2018 के विषय को प्रदर्शित करता है, जिसका विषय ‘सभी के लिए आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस के सकारात्मक इस्तेमाल के लिए सक्षम करना’ है।

 विश्व दूरसंचार व सूचना समाज दिवस हर साल 17 मई को मनाया जाता है, जिसे पहले अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ कन्वेंशन पर हस्ताक्षर व अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के निर्माण की सालगिरह के मौके पर मनाते हैं।

इसका उद्देश्य इंटरनेट व दूसरे सूचना व संचार प्रौद्योगिकियों (आईसीटी) के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता पैदा करना है।
(आईएएनएस)

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत