कांग्रेस में उठापटक की तैयारी, फेरबदल के संकेत !

कांग्रेस में उठापटक की तैयारी, फेरबदल के संकेत !

नई दिल्ली। हाल ही हुए विधानसभा चुनाव, दिल्ली और मुंबई में स्थानीय निकाय चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब लग रहा है कि कांग्रेस अपने पार्टी संगठन और सरकार में भारी फेरबदल की तैयारी कर रही है।


कहा जा रहा है कि सरकार के चार वरिष्ठ मंत्रियों जयराम रमेश, गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद और व्यालार रवि ने मंत्री पद छोड पार्टी का काम करने की इच्छा व्यक्त की है।


इन अटकलों के बीच सोनिया गांधी के घर पर पार्टी दिग्गजों की बैठक हुई। बैठक में पी. चिदंबरम, प्रणव मुखर्जी, जयराम रमेश, पवन बंसल, सलमान खुर्शीद आदि शामिल हुए।


बैठक के बाद पार्टी की तरफ से कहा गया कि यह सिर्फ संसद में पार्टी की रणनीति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी।


महंगाई, लोकपाल बिल के मुद्दे पर पार्टी की भद्द पिट चुकी है माना जा रहा है कि कांग्रेस अपने पार्टी संगठन और सरकार में भारी फेरबदल की तैयारी कर रही है।