महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया

महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का ऐलान सोमवार को किया। जहां सभी मौजूदा लॉकडाउन शर्ते जारी रहेगी, वहीं सरकार अगले महीने धीरे-धीरे प्रतिबंधों में ढील देगी।

इस अवधि के दौरान आवश्यक कार्यो व रोजगार की जरूरतों को छोड़कर किसी अन्य काम के लिए घर से बाहर जाने पर रोक रहेगी।

पिछले तीन दिनों से, राज्य में प्रतिदिन 5,000 से अधिक कोविड-19 मामले सामने आ रहे हैं जिससे कुल मामलों की संख्या 164,626 हो चुकी है और अब तक 7,429 लोगों की मौत हो चुकी है।
(आईएएनएस)

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...

क्या सचमुच लगती है नजर !

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव