महाराजा दाहरसेन मेमोरियल शूटिंग चौम्पियनशिप 28 दिसंबर से
अजमेर। द्वितीय अखिल भारतीय महाराजा दाहरसेन मेमोरियल शूटिंग
चौंपियनशिप का आयोजन लोहगढ़ रोड स्थित करणी स्पोर्ट्स शूंटिंग और एडवेंचर्स
अकादमी के तत्वावधान में 28 से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता
में देशभर के 500 से अधिक युवा शूटर्स भाग लेंगे। प्रतियोगिता की सभी
तैयारियां पूरी कर ली गई है।
प्रतियोगिता के संरक्षक कंवल प्रकाश
किशनानी ने बताया कि 28 दिसम्बर को प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह प्रातः
11 बजे लोहागल रोड स्थित शूटिंग रेंज पर किया जाएगा। समारोह की मुख्य अतिथि
नगर निगम अजमेर की मेयर ब्रजलता हाडा इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन
करेंगे। समारोह की अध्यक्षता डॉ. प्रियशील हाडा करेंगे। विशिष्ट अतिथि
पूर्व उपमहापौर सम्पत सांखला होंगे।
आयोजन प्रमुख हिम्मत सिंह राठौड़ ने
बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पांच वर्गों के मुकाबला आयोजित किए
जाएंगे। जिसमें पुरुष, महिला एवं जूनियर वर्ग के राइफल शूटर भाग लेंगे।
आयोजन
समिति के संयोजक विनीत लोहिया के अनुसार प्रतियोगिता में 5 वर्ग होंगे
इनमें 12 वर्ष से नीचे (लिटिल चौंप), 16 वर्ष से नीचे (सब यूथ), 19 वर्ष से
नीचे (यूथ वर्ग), 21 वर्ष से नीचे (जूनियर वर्ग) एवं 21 वर्ष से अधिक आयु
वर्ग (सीनियर) के सभी प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
निर्मल सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता राजस्थान राइफल शूटिंग संगठन एवं
अखिल भारतीय राइफल शूटिंग संगठन से संबंध होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने
वाले विजेता राइफल शूटर्स को इनामी राशि,पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित
किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में अनेक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन
कर चुके एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता निशानेबाज प्रमुख आकर्षण होंगे।
विगत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का गौरव बढ़ाने वाले राइफल शूटर
इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी आगामी तैयारियों को लेकर श्रेष्ठ
प्रदर्शन करेंगे।
तकनीकी अधिकारी एवं प्रशिक्षक मनोज शर्मा के अनुसार
प्रतियोगिता के सभी मुकाबले अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित होंगे। भारतीय
सेना, रेलवे, पुलिस विभाग एवं अन्य संस्थानों के साथ-साथ देश के विभिन्न
भागों से आने वाले शूटर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके
तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय
पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं