ल्यूक को 30,000 के निजी मुचलके पर जमानत, माल्या पर मुसीबत, महिला आयोग को लिखित में की शिकायत

ल्यूक को 30,000 के निजी मुचलके पर जमानत, माल्या पर मुसीबत, महिला आयोग को लिखित में की शिकायत

नई दिल्ली। आईपीएल नाइट पार्टी के दौरान एक भारतीय मूल की अमेरिकी महिला से छेडछाड करने के आरोपी क्रिकेटर ल्यूक पोमर्सबैक की जमानत अर्जी कोर्ट ने मंजूर कर ली है। उन्हें 30-30 हजार रूपए के दो मुचलके पर जमानत दी गई है।

उधर, ल्यूक के समर्थन में अमरीकी युवती के चरित्र पर टि्वटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके आरसीबी के मालिक सिद्धार्थ माल्या नई मुश्किल में फंस गए हैं। युवती की तरफ से उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि 24 घंटे के भीतर सिद्धार्थ अपने कहे शब्दों के लिए माफी मांगे अन्यथा वह कोर्ट की शरण लेंगी।

युवती ने शनिवार दोपहर बाद महिला आयोग अध्यक्ष बरखा सिंह को भी सिद्धार्थ के खिलाफ शिकायत दी है। युवती के वकील जितेंद्र गर्ग ने बताया कि उनसे टि्वटर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। हम उनके जवाब का इंतजार करेंगे। यदि वह माफी मांगने से इनकार कर देते हैं तो हम उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे।