Lockdown : युवक ने हेल्पनलाइन पर मांगे समोसे, सजा मिली

Lockdown : युवक ने हेल्पनलाइन पर मांगे समोसे, सजा मिली

रामपुर (उप्र)। सुनने में यह विचित्र लगे लेकिन रामपुर में एक युवक ने जिला कलेक्टर के नियंत्रण कक्ष में फोन कर समोसे और चटनी की मांग की। नियंत्रण कक्ष द्वारा फोन काट दिए जाने के बावजूद वह फोन करता रहा और चार समोसे मांगता रहा। उसका कहना था कि वह नाश्ता करने के लिए तरस रहा था।

अंत में, जिला मजिस्ट्रेट आंजनेय कुमार ने अधिकारियों से उसे चार समोसे भेजने के लिए कहा।

लॉकडाउन के दौरान अधिकारियों को इस तरह परेशान करने की सजा के रूप में जिला मजिस्ट्रेट ने युवक को समोसे के साथ नाले की सफाई करने का आदेश भी भेजा।

जिला मजिस्ट्रेट ने बाद में अपने ट्विटर हैंडल पर नाले की सफाई कर रहे युवक की तस्वीरें भी साझा कीं। हालांकि उन्होंने युवक का नाम नहीं बताया। (आईएएनएस)

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद