लिएंडर पेस की धमकी, तो नहीं खेलेंगे ओलंपिक ...

लिएंडर पेस की धमकी, तो नहीं खेलेंगे ओलंपिक ...

नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक में भारतीय जो़डी को भेजने की गुत्थी को जितना सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है, वह उतनी ही उलझती जा रही है। अभी तक महेश भूपति और रोहन बोपन्ना लिएंडर पेस के साथ जो़डी नहीं बनाने की बात पर अ़डे हुए थे। लेकिन बुधवार को इसमें उस समय नया मो़ड आ गया जब लिएंडर पेस ने धमकी दी है कि यदि उन्हें किसी जूनियर खिल़ाडी के साथ उतारा जाता है तो वह ओलंपिक से हट जाएंगे।
अखिल भारतीय टेनिस एसोसिएशन को आपसी मतभेद में उलझे खिलाडियों से लंबी बातचीत के बावजूद बुधवार को लंदन ओलंपिक के लिए पुरूष युगल जो़डी का फैसला नहीं कर पाया और अब बृहस्पतिवार को ही पता चलेगा कि इस खेल महाकुंभ में भारतीय प्रतिनिधित्व कौन-कौन टेनिस खिल़ाडी करेंगे। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ को खिलाडियों की सूची सौंपने की 21 जून अंतिम तिथि है तथा एआईटीए अब भी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को लिएंडर पेस के साथ खेलने के लिए मनाने पर लगा हुआ है। एआईटीए के अधिकारी लंदन में मौजूद इन तीनों खिलाडियों के संपर्क में हैं। आखिरी प्रयास भी जारी हैं लेकिन सूत्रों ने कहा कि भूपति और बोपन्ना ने साथ में जो़डी बनाने या फिर उनके नाम पर विचार नहीं करने का अपना रवैया नहीं बदला है। ऎसे में एआईटीए के पास लिएंडर पेस की अनुभवहीन युवा खिल़ाडी विष्णु वर्धन या युकी भांबरी के साथ जो़डी बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।