सावधान! लैपटॉप बना सकता है नपुसंक

सावधान! लैपटॉप बना सकता है नपुसंक

लंदन। अगर आप लैपटॉप को गोद में रखकर इस्तेमाल करते हैं, तो संभल जाइए। ब्रिटेन के एक शख्स के साथ जो हुआ, वह लैपटॉप को लेकर हमारी आंखें खोलने के लिए पर्याप्त है।

ब्रिटेन के 30 वर्षीय इलेक्ट्रिशियन स्कॉट रीड और उसकी पत्नी लॉरा संतान सुख से वंचित थे। जब रीड ने डॉक्टर से संपर्क किया तो पता चला कि गोद में लैपटॉप रखने के कारण उसके शुक्राणुओं को क्षति पहुंची है।

डॉक्टरी सलाह पर रीड ने लैपटॉप को टेबल पर रखकर इस्तेमाल करना शुरू किया और तीन महीने के अंदर ही उसकी पत्नी गर्भवती हो गई। लॉरा ने कहा कि जब डॉक्टरों ने इस बारे में बताया तो मुझे बहुत आpर्य हुआ क्योंकि मैंने पहले इस तरह की घटना के बारे में नहीं सुना था।

रीड शाम में कुछ घंटे के लिए लैपटॉप का प्रयोग करते थे। हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि इससे उनके शुक्राणुओं को नुकसान पहुंच रहा है।