लादेन का सुराग देने वाले डाक्टर शकील आफरीदी को 33 साल जेल

लादेन का सुराग देने वाले डाक्टर शकील आफरीदी को 33 साल जेल

पेशावर। पाकिस्तान ने अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में अमेरिकी खुफिया एजेंसी (सीआईए) की मदद करने वाले एक पाकिस्तानी डाक्टर शकील आफरीदी को राजद्रोह के आरोप में 33 वर्षो के लिए जेल में डाल दिया है। आफरीदी को जेल में डालने के कदम से पाकिस्तान के अमेरिका के साथ संबंध और भी अधिक तल्ख हो सकते हैं खासतौर से ऎसे समय में जब अमेरिका पाकिस्तान पर नाटो रसद आपूर्ति मार्ग दोबारा शुरू करने के लिए निरंतर दबाव बनाए हुए है।

अमेरिकी अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान सरकार आफरीदी को जल्द रिहा कर देगी। अमेरिका आफरीदी को बेहद सम्मान की नजर से देखता है। उन्हें उसने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से भी नवाजा था। अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने इस वर्ष की शुरूआत में आफरीदी और उनके सहयोगियों की प्रशंसा करते हुए कहा था कि उन्होंने कुछ भी ऎसा काम नहीं किया जिससे पाकिस्तान के हित खतरे में पडे हों। उल्लेखनीय है कि आफरीदी ने एबटाबाम कस्बे में टीकाकरण का एक नकली अभियान चलाकर लादेन का पता लगाने में अमेरिकी खुफिया एजेंटों की मदद की थी। लादेन को मार गिराने की कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने आफरीदी को हिरासत में ले लिया था।