...जानिए असहिष्णुता पर क्या बोले संगीतकार रहमान

...जानिए असहिष्णुता पर क्या बोले संगीतकार रहमान

मुंबई। बिहार चुनाव के दौरान दादरी काण्ड व एक लेखक की हत्या करने के बाद देश में फैला असहिष्णुता का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

देश में असहिष्णुता को लेकर कई कलाकार व राजनेता असहिष्णुता के पक्ष में हैं तो कई असहिष्णुता के बयानों को लेकर विरोध कर रहे हैं। हाल ही में बालीवुड अभिनेता आमिर खान ने एक कान्फ्रेंस में असहिष्णुता के सवाल के जवाब में बोला था कि देश में असहिष्णुता का माहौल है।

आमिर खान ने कहा था कि मेरी पत्नी किरण राव ने बोला था कि मैं अपने बच्चों को लेकर चिंतामग्न हूं और हमें ये देश छोड देना चाहिए। आमिर के इस बयान को लेकर चारों ओर उनकी निंदा हो रही है तो कई कलाकार व राजनेता उनके बयान के पक्ष में दिख रहे हैं।

इसी को लेकर संगीतकार ए आर रहमान उनके समर्थन में हैं वहीं दूसरी ओर अनुपम खेर परेश रावल जैसे लोग उनके बयान को लेकर विरोध कर रहे हैं। फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने भी आमिर का समर्थन किया है।