किंगफिशर 76 करोड में से 10 करो़ड रूपए के सेवाकर का भुगतान करेगी

किंगफिशर 76 करोड में से 10 करो़ड रूपए के सेवाकर का भुगतान करेगी

मुंबई। कर्ज से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस चालू वित्त वर्ष में बकाया 76 करो़ड रूपए के सेवाकर में से 10 करो़ड रूपए तक का भुगतान करने पर राजी है बाकी के लिए मोहलत चाहती है।

कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय सेवाएं पूरी तरह समेटने सहित घरेलू परिचालन में व्यापक कमी की है। कंपनी भरोसेमंद उ़डान समय सारिणी व पुनरूद्धार योजना पेश करने में विफल रही है।

इसके कारण नागरविमानन महानिदेशक (डीजीसीए) व नागर विमानन मंत्रालय ने उसे कडी चेतावनी दी है। कंपनी पर 76 करोड रूपए सेवाकर बकाया है जिसकी वसूली वह पहले ही यात्रियों से कर चुकी है।