घर वापस आना चाहता है लश्कर में शामिल कश्मीरी फुटबॉलर : पुलिस

घर वापस आना चाहता है लश्कर में शामिल कश्मीरी फुटबॉलर : पुलिस

श्रीनगर। सप्ताहभर पहले लश्कर-ए-तैयबा में शामिल दक्षिण कश्मीर के फुटबॉलर मजीद खान ने घर वापस आने की इच्छा जताते हुए अपने परिवार से संपर्क किया है।

कश्मीर पुलिस प्रमुख मुनीर खान के मुताबिक, 20 वर्षीय फुटबॉलर ने अपने परिवार से संपर्क साधा है।

खान ने उन खबरों का खंडन किया कि मजीद खान ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘न तो उसे गिरफ्तार किया गया है और न उसने अभी तक आत्मसमर्पण किया है, लेकिन उसने अपने परिवार से संपर्क किया है। वह घर वापस आना चाहता है।’’

पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘‘उसे निश्चित तौर पर वापस आना चाहिए। हम उसके लौटने की उम्मीद करते हैं। ’’

अनंतनाग के रहने वाले मजीद खान ने लश्कर में शामिल होने के लिए अपना घर छोड़ दिया था।

उसकी मां ने अपने बेटे से हिंसा के रास्ते को छोडक़र घर वापस आने की भावुक अपील की।

पुलिस महाअधीक्षक खान ने गुरुवार को स्थानीय आतंकवादियों से हिंसा को छोडक़र सामान्य जीवन जीने की फिर से अपील की ।
(आईएएनएस)

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं