जिंदाल को पहचान गया कसाब,बोला ये हमें मुंबई विदा करने आया था

जिंदाल को पहचान गया कसाब,बोला ये हमें मुंबई विदा करने आया था

मुम्बई। मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने कल मुम्बई में आर्थर रोड जेल में अजमल कसाब और अबु जिंदाल का आमना-सामना कराया और पूछताछ की। यह कदम महाराष्ट्र सरकार की अनुमति के बाद उठाया गया है। 26 नवम्बर, 2008 को मुम्बई आतंकी हमलों के दोषी पाकिस्तानी उग्रवादी अजमल कसाब ने इन हमलों के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार लोगों में से एक के रूप में लश्कर-ए-तैयबा के जबिउद्दीन अंसारी उर्फ अबु जिंदाल की पहचान की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कसाब ने जिंदाल को पहचान लिया और कहा कि यह वही आदमी है जिसने आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया, उन्हें हिन्दी सिखाई और मुम्बई के इलाकों से परिचित कराया। कसाब ने कहा कि जिंदाल पाकिस्तान में दस आतंकवादियों को विदाई देने आया था जब वे 2008 में मुम्बई हमले के लिए रवाना हुए थे।