कसाब बुखार से ग्रस्त,डेंगू की आशंका

कसाब बुखार से ग्रस्त,डेंगू की आशंका

आशंका है कि कसाब इन दिनों डेंगू बुखार से पीड़ित है। कसाब की तबियत पर लगातार नजर रखी जा रही है अभी तक डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है
आतंकी कसाब को सुरक्षित रखने के लिए महाराष्ट्र सरकार 50 करोड रूपए खर्च कर चुकी है। प्रतिदिन उस पर साढे तीन लाख खर्च किए जाते हैं लेकिन पुराने कानून के अनुसार फांसी के लिए जो बजट निर्धारित है वह है मात्र 50 रूपए।
उल्लेखनीय है कि कसाब को 26/11 के मुंबई हमले में फांसी की सजा सुनाई गई है। इस आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे।



Mumbai terror attack convict Ajmal Amir Kasab is suffering from fever and undergoing treatment in the high security Arthur Road jail in