नित्यानंद को अरेस्ट करने का फरमान

नित्यानंद को अरेस्ट करने का फरमान

बेंगलूरू। कर्नाटक सरकार ने चर्चित स्वामी नित्यानन्द को गिरफ्तार करके यहां 40 किलोमीटर दूर रामनगरम के बिडाडी में स्थित उनके आश्रम को नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस को सोमवार को निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और सर्च वारंट जारी कर दिए। मुख्यमंत्री डीवी सदानन्द गौडा ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि तमिल अभिनेत्री रंजीता के साथ अंतरंग संबंधों की वीडियो फुटेज सार्वजनिक होने के कारण जेल में रहे नित्यानन्द को मिली जमानत के मामले में उनकी सरकार हाईकोर्ट में अपील करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नित्यानन्द को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को उनके ध्यानपीठम आश्रम को कब्जे में लेकर उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच मदुरै मठ के अरूणागिरिनाथ ज्ञानसंबंध देशिक परमाचार्य स्वामीगल ने कहा है कि सरकार नित्यानंद ध्यानपीठम बिडाडी के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस आश्रम की शाखाएं विदेशों में भी हैं और ऎसा कोई कानून नहीं है जिसके तहत आश्रम को सरकार अपने नियंत्रण में ले सके। बैठक में नित्यानंद के आश्रम में एक हफ्ते पहले मीडिया और उनके समर्थकों के बीच हुई झडप पर चर्चा हुई।